मस्तूल किसे कहते हैं
Answers
Answer:
आमतौर पर पाल कपड़े या अन्य किसी सामग्री से बनी एक सतह होती है जो वाहन में जड़े हुए मस्तूल (mast) कहलाने वाले एक सख़्त खम्बे के साथ लगी हुई होती है। जब पाल पर वायू प्रवाह का प्रहार होता है तो पाल फूल-सा जाता है और आगे को धकेला जाता है। यह बल मस्तूल द्वारा यान को प्रसारित होता है।
¿ मस्तूल किसे कहते हैं ?
✎... मस्तूल बड़ी-बड़ी नावों में लगाया जाने वाला बड़ा सा लट्ठ या खंबा होता है, जिस पर नाव के पाल को बांधा जाता है। यह खंबा स्थिर होकर नाव में खड़ा रहता है, जिसकी सहायता से ही नाव में पाल लगाए जाते हैं, जिससे हवा का रुख नियंत्रित होता है। अधिकतर मस्तूरी लकड़ी के बने होते है, नही तो किसी धातु के बने होते हैं। मस्तूरी एक पुर्तगाली मूल का शब्द है, जिसका अर्थ होता है नाव के बीच में गाड़ा जाने वाला लट्ठ।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○