Hindi, asked by kumar971422, 3 months ago

मस्तूल किसे कहते हैं​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ मस्तूल किसे कहते हैं ?

✎... मस्तूल बड़ी-बड़ी नावों में लगाया जाने वाला बड़ा सा लट्ठ या खंबा होता है, जिस पर नाव के पाल को बांधा जाता है। यह खंबा स्थिर होकर नाव में खड़ा रहता है, जिसकी सहायता से ही नाव में पाल लगाए जाते हैं, जिससे हवा का रुख नियंत्रित होता है। अधिकतर मस्तूरी लकड़ी के बने होते है, नही तो किसी धातु के बने होते हैं। मस्तूरी एक पुर्तगाली मूल का शब्द है, जिसका अर्थ होता है नाव के बीच में गाड़ा जाने वाला लट्ठ।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions