Social Sciences, asked by kmirtunjay286, 4 months ago



मस्टर रोल किसे कहते हैं? समझाइये।​

Answers

Answered by Anonymous
11

Answer:

 \huge \fbox \red{answer}

▶मस्टर रोल में एक निश्चित मानदेय पर बाहरी लोगों को रखा जाता है जो कापियों को ढोने एवं मूल्यांकन में कापी पहुंचाने व लाने आदि कार्य में अपना सहयोग करते है। इन लोगों को किसी तरह का फार्म नहीं भरना होता है।

Answered by franktheruler
0

मस्टर रोल एक विशेष कार्यस्थल के बारे में एक रोजगार उपस्थिति रजिस्टर है।

  • मस्टर रोल एक इन्वेंटरी रजिस्टर है , यह सैन्य इकाई अथवा जहाज की कंपनी में अधिकारियों व पुरुषों का एक रजिस्टर है।
  • मस्टर रोल के तहत एक निश्चित अवधि के लिए निश्चित रोजगार पर बाहरी मजदूरों को काम पर रखा जाता है।
  • पावती के रूप में इसका उपयोग किया जाता है, मजदूरी के भुगतान से संबंधित धन का दावा करने के लिए।
  • मस्टर रोल में सैन्य इकाइयों के रैंक व उनके शामिल होने व छोड़ने की तारीखों का उल्लेख होता है।
  • मस्टर रोल के अन्य नाम है
  1. चेकलिस्ट
  2. प्रोग्राम
  3. जुटाना
  4. रोटा
  5. एजेंडा
  6. स्क्रॉल
  7. बीडरोल

Similar questions