Hindi, asked by zodiacleo, 12 hours ago

मशीनी अध्यापक और असली अध्यापक की आसानियों और मुश्किलों की तुलना करते हुए पाँच-पाँच वाक्य लिखिए। 

Answers

Answered by nilesh102
2

मशीनी अध्यापक और असली अध्यापक |

उत्तर :

मशीनी अध्यापक :

  • असली अध्यापक की तुलना में मशीनी अध्यापक की बुद्धि क्षमता अधिक होती है इसलिए अतः मशीनी अध्यापक हमे अनेकों सवालों के जवाब चुटकियों में दे सकेंगे।
  • जो मशीनी अध्यापक वही पढ़ाएंगे जो पुस्तक में है अतः वही जो उनके सिस्टम में प्रस्थापित (स्टोर) किया गया है।
  • मशीनी अध्यापक डांट कर फटकार कर, सजा देकर विद्यार्थियों को उनमें भावनाएं न होने के कारण मार्गदर्शन नही दे सकते है।
  • मशीनी अध्यापक को देखभाल (मेंटेनेंस) की जरूरत होती है, वाह खुद अपनी देखभाल नही कर सकते है।
  • विद्यार्थियों को पढ़ने की क्षमता को ध्यान में रखकर मशीनी अध्यापक अपनी गति में फेर बदल करते हुए जीवन से जुड़े हुए उदाहरणों के साथ नही पढ़ा सकते।

असली अध्यापक :

  • विद्यार्थियों के दृष्टिकोण को देखते हुए उन्हें सरल एव सुझाल भाषाओं अनेकों प्रकारके उदाहरणों के साथ पढ़ाते है।
  • पुस्तक की बाहर की दुनिया से जुड़े हुए नए नए उदाहरणोके शत हमे असली अध्यापक पढ़ा सकते है।
  • विद्यार्थियों को पढ़ने की क्षमता को ध्यान में रखकर मशीनी अध्यापक अपनी गति में फेर बदल करते हुए जीवन से जुड़े हुए उदाहरणों के साथ पढ़ा सकते।
  • असली अध्यापक डांट कर फटकार कर, सजा देकर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दे सकते है।
  • असली अध्यापक को देखभाल (मेंटेनेंस) की जरूरत नहीं होती है, वाह खुद अपना देखभाल कर सकते है।
Answered by rafiqueshaikh9758
0

Answer:

please mark me as brainliest

Similar questions