Hindi, asked by sonupatel72775, 1 month ago

मशीन भाषा के गुण दोषी को समझाइए​

Answers

Answered by KonikaGupta
4

Answer:

मशीनी भाषा कंप्यूटर की आधारभुत भाषा है, यह केवल 0 और 1 दो अंको के प्रयोग से निर्मित श्रृंखला से लिखी जाती है। यह एकमात्र कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा है जो कि कंप्यूटर द्वारा सीधे-सीधे समझी जाती है। इसे किसी अनुवादक प्रोग्राम का प्रयोग नही करना होता है। इसे कंप्यूटर का मशीनी संकेत भी कहा जाता है।

Answered by Anonymous
1

मशीन भाषा के गुण दोषी :

  • मशीन भाषा कंप्यूटर की आधारभूत भाषा हैं जिसमें सिर्फ 0 और 1 अंको का ही प्रोयोग करते हैं । यह बाइनरी कोड में लिखी जाती हैं जो कंप्यूटर सीधे- सीधे समझ लेता हैं।

  • कंप्यूटर बाइनरी कोड को समझके उसे विधुत संकेतो मे परिवर्तित कर लेता है । इसमें 0 का अर्थ लो या ऑफ से हैं और 1 का हाई और ऑन से ।

  • मशीन भाषा के गुण के कुछ दोष भी हैं , क्योंकि इसमें सिर्फ़ दो अंको की श्रृंखला का प्रयोग करते हैं जिसके कारण इसमें त्रुटि होने की संभावना ज्यादा हैं।

  • अत्याधिक त्रुटि होने के कारण त्रुटि का मिलना भी बहुत मुश्किल होता हैं इसी कारण आज के समय में मशीन भाषा का प्रयोग प्रोग्रामिंग बनाने में नहीं इस्तमाल करते हैं।

Similar questions