Hindi, asked by rohitsalve1757, 1 year ago

मशीनीकरण के गुण दोष एक संगोषटी आलोख तैंयार करों

Answers

Answered by sahsudeep58
3

मशीनीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें मनुष्य अथवा पशुंओं की सहायता से किया जाने वाला कार्य मशीनों द्वारा किया जाता है।

Answered by mchatterjee
14

मशीनीकरण ने सबके जीवन को बदल कर रख दिया है। बहुत परिवर्तन आ चुका है सबके जीवन में जिसके पीछे मशीनीकरण का हाथ है।


गुण--


१) समय की बचत होती है।

२) लेबर की जरूरत नहीं होती है।

३) एक साथ बहुत सारा काम हो जाता है।


दोष--

१) बेरोजगारी उत्पन्न हुई है।

२) लोगों को आलसी बनाया है।

३) बहुत महंगा होता है।

Similar questions