Hindi, asked by surlabh0603, 10 months ago

| मशीनी युग में अनेक परिवर्तन आए दिन होते रहते हैं। आप अपने आस-पास
से इस प्रकार के किसी परिवर्तन का उदाहरण चुनिए और उसके बारे में
लिखिए।
plz answer me hurry?​

Answers

Answered by rajenderkumar3507
1

Answer:

मशीनीकरण के कारण हमारे कार्य सब रूपों तथा कार्य प्रणाली में बहुत अंतर आ गया है। पहले खेतों को जोतने में हल बैलों को काम में लाया जाता था परंतु अब ऐसा नहीं है। खेतों की जुताई का काम ट्रैक्टर द्वारा होने लगा है।इससे कम समय में ही अधिक कृषि क्षेत्रों में जुताई कर पाना संभव हो सका है।पहले गेहूं की मड़ाई तथा कुआं से पानी खींचने का काम भी बैलों से ही किया जाता था जो कि अब थ्रेसर और ट्यूबवेल द्वारा किया जाता है।

Similar questions