Hindi, asked by nikhilpatilsh1476, 10 months ago

मशीनी युग ने छोटे कार्यक्रम को किस प्रकार प्रभावित किया है लाख की चूड़ियां पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए

Answers

Answered by ANGELPANWAR
25

Answer:

आज के नए युग में सभी कार्य मशीनों द्वारा किए जाते हैं जिसके कारण मनुष्य की कारीगरी पर ध्यान नहीं दिया गया। आजकल मनुष्यों की बेरोजगारी का कारण आजकल की आधुनिकता है जिसके कारण छोटे कारीगर बेरोजगार होते जा रहे हैं। इस पाठ के आधार पर हमें लेखक यह बताना चाहता है की बढ़ते ने दौर की इस जीविका में कांच की चूड़ियों के प्रचलन ने लाख की चूड़ियों की प्रचलन्ता भ्रष्ट कर दी है। इस पाठ में जिस आदमी का बताया गया है उसका घर पूरी तरह से लाख की चूड़ियां बनाने के कार्य से चलता था जहां वह घर-घर जाकर चूड़िया बेचा करता था लोग उसकी चूड़ियां पसंद करते थे और उसे खरीदते थे और अब उसकी चूड़ियां कोई नहीं खरीदता ,लाख की चूड़ियों के प्रचलन जाने से उसके घर में सिर्फ और सिर्फ बेरोजगारी ही आई है। इस बेरोजगारी के चलते उसको अपनी गाय तक बेचनी पड़ी।

Explanation:

if you are satisfied with this answer so please like it share it.

Answered by shubhashishd2016
5

Answer:

please mark me as brainlist

Explanation:

हाथ से किए जाने वाले उद्योग -धंधे मशीनों द्वारा किए जाने लगे हैं। ऐसे में हाथ से काम करने वाले लोग या तो बेरोजगार हो गए हैं या फिर अपने पैतृक कार्यों को छोड्कर दूसरे कार्य करने के लिए मजबूर हो गए हैं। एक मशीन दस लोगों का काम अकेले ही कर लेती है इसी कारण अनेक लोग बेरोजगार हो रहे है। पहले कम पढ़े लिखे या अनपढ़ व्यक्ति मजदुरी कर अपना पेट पाल रहे थे परंतु आज के इस मशीनीयुग ने इन लोगो की रोजी-रोटी छिन लिया ।जैसे-जैसे मशीनों का प्रभाव बढ़ रहा है वैसे-वैसे व्यक्ति अपनी छमता खोरहा है।

Similar questions