Hindi, asked by Anushkasen1549, 8 months ago

मशीनी यूग ने कितने हाथ काट दिए है . इस व्यथाकी ओर संकेत किया है
pls guys give me ans

Answers

Answered by veerpal1973singh
3

Answer:इस पांति में लेखक ने कारीगरों की व्यथा की ओर संकेत किया है कि मशीनों के आगमन के साथ कारीगरों के हाथ से काम-धंधा छिन गया। मानो उनके हाथ ही कट गए हों। उन कारीगरों का रोजगार इन पैतृक काम धन्धों से ही चलता था। उसके अलावा उन्होंने कभी कुछ नहीं सीखा था। वे पीढ़ी दर पीढ़ी अपनी इस कला को बढ़ाते चले आ रहे हैं और साथ में रोज़ी रोटी भी चला रहें हैं। परन्तु मशीनी युग ने जहाँ उनकी रोज़ी रोटी पर वार किया है। मशीनों ने लोगों को बेरोजगार बना दिया।

Explanation: I know this is the Question of class 8 and I am also in class 8 . Pls mark me as brainliest !

Similar questions