Hindi, asked by Shashankjain, 1 month ago

मशीनी युग ने कितने हाथ काट दिए हैं ' पाठ ' बस की यात्रा की इस पंक्ति के संदर्भ में आज की स्थिति पर एक अनुच्छेद लिखिए । ​

Answers

Answered by shwetasaini358
0

Answer:

मशीनी युग ने कितने हाथ काट दिए हैं- इस पंक्ति में लेखक ने मशीनों के प्रयोग के कारण समाज में बढ़ती बेरोज़गारी और बेकारी की समस्या की ओर संकेत किया है। जिस काम को पहले 10 व्यक्ति करते थे अब एक अकेली मशीन उस काम को कर देती है। ... अतः लेखक का कथन लघु उद्योग करने वालों की असीम पीड़ा को उजागर करता है।

Answered by kbeniwal776
0

Answer:

मशीनी युग ने कितने हाथ काट दिए हैं।’ इस वाक्य के माध्यम से लेखक का इशारा उन लोगों की तरफ है जो अपने हाथों से वस्तुओं को बनाते और अपना घर चलाते थे। उन्हें इस काम के अलावा कुछ नहीं आता। पीढ़ियों से वे यही काम करते आ रहे हैं। आज मशीनों ने हमारा काम भले ही आसान कर दिया हो। एक मशीन सौ लोगों का काम कर लेती है, लेकिन उन कारीगरों के मानो हाथ काट कर उन्हें बेरोजगार कर दिया है। बेरोजगारी ने उनके जीवन को लाचारी में परिवर्तित कर दिया है।

Similar questions