मशरूम चट्टानों का निर्माण कैसे होता है
Answers
Answer:
मरुस्थली भागों मे यदि कठोर शैल के रूप मे ऊपरी आवरण के नीचे कोमल शैल लम्बवत रूप में मिलती हैं तो उस पर पवन के अपघर्षण के प्रभाव से विचित्र प्रकार के स्थलरुप का निर्माण होता हैं, जिसकी आकृति मशरुम की तरह होती हैं।
now please mark me as brainlist
मशरूम चट्टानों का निर्माण कैसे होता है?
मशरूम चट्टानों का निर्माण अपरदन की क्रिया के कारण होता है।
अपरदन एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिसके कारण मिट्टी की ऊपरी परत जल या वायु के तेज बहाव के साथ बहती चली जाती है और चट्टानों का विखंडन होता जाता है। मशरूम चट्टानों का निर्माण अपरदन की प्रक्रिया के कारण ही होता है। इसमें चट्टानों का निचले हिस्से में वायु अथवा पानी के तेज बहाव के कारण मिट्टी का क्षरण होता रहता है और ऊपरी भाग का आकार बड़ा और मोटा और निचले भाग का आकार पतला रह जाता है। जिससे यह मशरूम की तरह यानि छतरीनुमा दिखाई पड़ती हैं। इसी कारण इन्हें मशरूम चट्टानें कहा जाता है। मशरूम चट्टान अधिकतर रेगिस्तानी इलाकों में पाई जाती हैं। इन्हें रॉक पैडस्टल या पैडस्टल रॉक भी कहा जाता है।
#SPJ3