mata aur putra ke beech mein cinema jane ke sawal par samvad
Answers
माता और पुत्र के बीच में सिनेमा जाने के सवाल संवाद:
पुत्र: माता जी आप कहाँ जल्दी आओ ?
माता: क्या हुआ पुत्र इतना शोर क्यों . क्या बात है ?
पुत्र: मुझे आप से कुछ पूछना है , कल मैं अपने दोस्तों के साथ सिनेमा जा सकता हूँ क्या?
माता: पुत्र पहले बड़े तो हो जाओ , सिनेमा जाना अभी तुम छोटे हो ?
पुत्र: पर माता जी मेरे सभी दोस्त जा रहे है , मुझे भी जाना बहुत अच्छी फ़िल्म आई वह देखनी है |
माता: अच्छा और साथ में कौन जा रहा है ?
पुत्र: कक्षा के सभी दोस्त जा हरे है , और हमें यह स्कूल से लेकर जा रहे है तो डरने की कोई बात नहीं है सभी अध्यापक साथ में होंगे |
माता: ठीक है फिर तो जा सकते हो तुम |
पुत्र: माता जी मुझे , टिकट के 100 रुपए ले कर जाने है |
माता: ठीक है मैं सुबह दे दूंगी |
पुत्र: धन्यवाद माता जी |
Read more
https://brainly.in/question/14770506
खेलों की स्थिति के बारे में चर्चा करते हुए छात्र व कोच के बीच संवाद लिखिए।
Explanation:
पर-रक्षा के विषय पर संक्षिप्त भाषा लिखें