Hindi, asked by amark8658, 11 months ago

Mata AVN putri ke bich vyavhar mein sudhar ke liye samvad likhen

Answers

Answered by ace2465
0

Answer:

Are you of bal bhavan i am also asking it

Mark as brainliest if you are then pls tell your real name

Answered by PravinRatta
2

व्यवहार संभालने हेतु मां बेटी में संवाद

मां: आज बाहर से कुछ लोग आएं थे जो तुम्हारे पापा के दोस्त थे, तुमने उन्हें प्रणाम क्यों नहीं किया?

बेटी: मां, मैं भूल गई।

मां: मैंने तुम्हे बताया था ना कि लोगो से कैसे व्यावहार करते हैं। तुम्हे उन्हें प्रणाम कर के उनके पास बैठना चाहिए था।

बेटी: इस बार मेरे ध्यान में नहीं रहा लेकिन अगली बार से ध्यान रखूंगी।

मां: हां तुम्हे सभी बड़ों का आदर करना चाहिए। मां पापा या कोई भी दूसरा व्यक्ति हो, तुम्हे शिष्टाचार दिखाना होगा।

बेटी: ठीक है मां। आपने आज मुझे जो सिखाया है उसे मैं याद रखूंगी तथा उसका पालन करूंगी। यह व्यवहार का ज्ञान जो आपने दिया यह मेरी जिंदगी के लिए बहुत लाभकारी है।

Similar questions