Mata ji ki bimari ki suchna dete hue pitaji ko patra likhiye
Answers
माता जी की बीमारी की सूचना देते हुए पिता जी को पत्र लिखिए :
हाउस नंबर -23/3,
सेक्टर - 2 ,
न्यू शिमला ,
20-04-2021
प्रणाम पिता जी ,
प्रणाम पिता जी, आशा करता हूँ, आप ठीक होंगे | पिता जी आपका पत्र आए बहुत हुए दिन हो गए थे | पत्र में आपको माता जी की बीमारी की सूचना देना चाहता हूँ | पिछले कुछ दिनों से माता जी की तबियत बहुत खराब चल रही है | दवाई का भी कोई असर नहीं हो रहा है | आप छुट्टी लेकर घर आने की कोशिश करना | हम सब को आपकी जरूरत है | आपके पत्र का इंतजार करूंगा | अपना ध्यान रखना |
आपका बेटा
महेश |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/11740204
अपने पिता को फीस शुल्क मांगने के लिए पत्र लिखें(अनौपचारिक)
Answer:
Explanation:
माता जी की बीमारी की सूचना देते हुए पिता जी को पत्र लिखिए :
हाउस नंबर -23/3,
सेक्टर - 2 ,
न्यू शिमला ,
20-04-2021
प्रणाम पिता जी ,
प्रणाम पिता जी, आशा करता हूँ, आप ठीक होंगे | पिता जी आपका पत्र आए बहुत हुए दिन हो गए थे | पत्र में आपको माता जी की बीमारी की सूचना देना चाहता हूँ | पिछले कुछ दिनों से माता जी की तबियत बहुत खराब चल रही है | दवाई का भी कोई असर नहीं हो रहा है | आप छुट्टी लेकर घर आने की कोशिश करना | हम सब को आपकी जरूरत है | आपके पत्र का इंतजार करूंगा | अपना ध्यान रखना |
आपका बेटा
महेश |