Hindi, asked by mamtachaudhary20580, 11 months ago

Mata ka anchal path main musan tiwari kaun the?

Answers

Answered by fshamsi857
15

Musan Tiwari ek wrdh wyakti thai jinnai kam dikhayi deta tha

Answered by jayathakur3939
60

प्रशन :- "माता का आँचल " पाठ में मूसन तिवारी कौन था ?

उत्तर :- "माता का आँचल " पाठ में मूसन तिवारी गाँव का ही एक बड़ा व्यक्ति था, जिसे कम दिखाई देता था। बैजू ने उन्हें चिढ़ाया- 'बुढ़वा बेईमान माँगे वाला | बैजू के सुर में सभी बच्चों ने सुर मिलाया और चिल्लाना शुरू कर दिया।

मूसन  तिवारी बच्चों को मारने उनके पीछे दौड़े, परंतु बच्चे भाग गए। वे बच्चों की शिकायत करने उनके स्कूल जाते हैं। लेखक (भोलानाथ) जैसे ही घर पहुँचता है, गुरु जी द्वारा भेजे गए लड़कों द्वारा भोलानाथ पकड़ा जाता है। भोलानाथ यानि लेखक को इस अनुपयुक्त व्यवहार के लिए गुरु जी द्वारा दिया गया दंड भोगना पड़ा।

Similar questions