Hindi, asked by bhattacharjeesharmil, 10 months ago

Mata ka upsarg please send​

Answers

Answered by bhatiamona
0

माता शब्द  का   उपसर्ग

इस प्रश्न में  गलती है। माता शब्द का कोई उपसर्ग नहीं होता।

कुमाता शब्द का उपसर्ग हो सकता है, जो कि होगा अथवा विमाता शब्द का उपसर्ग हो सकता है।

जो इस प्रकार हैं....

कुमाता = कु (उपसर्ग) + माता (मूल शब्द)

विमाता = वि (उपसर्ग) + माता (मूल शब्द)

'उपसर्ग  जो शब्दांश किसी शब्द से पहले लगाकर नए शब्द का निर्माण करते हैं, वे शब्द उपसर्ग कहलाते हैं।

'उपसर्ग वह शब्दांश या अव्यय है, जो किसी शब्द के आरंभ में जुड़कर उसके अर्थ में विशेषता ला दे या उसका अर्थ ही बदल दे।'' वह उपसर्ग कहलाते है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10115591

अंतरात्मा में उपसर्ग और मूल शब्द बताएं?

Answered by Sailipi
0

This question is wrong. Maata ka koi upsarg nahi hai

Similar questions