Hindi, asked by pkhdalal, 10 months ago

Mata Ke anchal part Mein kin kin Jeevan mulya ujagar Kiya Gaya Hai likhiye​

Answers

Answered by bhatiamona
13

माता के आंचल पाठ में किन-किन जीवन मूल्यों उजागर किया गया है:

" माता का आंचल " शिवपूजन सहाय द्वारा लिखा गया है| माता के आंचल पाठ में  बताया गया है कि बच्चों को जो बचपन से सिखाते , बच्चे वही सीखते है| पाठ में पिता द्वारा बच्चे को मानवीय मूल्य सिखाएँगे गए है|

जैसे भोलानाथ अपने पिता के साथ पूजा-पाठ करता था|

भोलानाथ के पिता उसे प्रकृति के बारे में बताते थे , इस प्रकार उसे भी प्रकृति  से बहुत लगाव हो गया था|

भोलानाथ को जीव-जन्तुओं से बहुत प्रेम था , वह मच्छलियों को खाना खिलाता था|

इस तरह से पाठ में भोलानाथ अपने पिता जी से बहुत कुछ सीखता था और उनके साथ खेलता भी था|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4144981

माता का आंचल पाठ के माध्यम से सहाय जी ने मां के स्नेह व सुरक्षा का वर्णन लाया पिता कर्तव्य का वर्णन किया है किंतु वर्तमान समाज में पुत्र-पुत्रियों द्वारा मां-बाप की होने वाली उपेक्षा का विश्लेषण कीजिए...

Answered by dahiyaashok1
6

Answer:

answer of the question

Attachments:
Similar questions