Hindi, asked by praveen7658, 1 year ago

Mata Pita ka matter in Hindi​

Answers

Answered by rohit6666
4

आज अभिभावक बच्चों के लिए क्या अच्छा है, क्या बुरा है इन तमाम बातों का ध्यान रखते हैं, लेकिन इस के बावजूद कई बार पेरैंट्स ऐसी गलती कर जाते हैं, जिस से बच्चे बहुत प्रभावित होते हैं. जैसे अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाने के कारण वे बच्चों के सामने ही झगड़ने लगते हैं. वे इस बात से भी अनजान रहते हैं कि इन हरकतों का बच्चों पर क्या असर पड़ेगा.

पहले संयुक्त परिवार में पतिपत्नी के बीच ऐसी घटनाएं कम ही होती थीं और अगर होती भी थीं तो समझौता करवाने के लिए कोई न कोई घर का बड़ा सदस्य रहता था. वर्तमान समय में बढ़ते एकल परिवार में घरेलू क्लेश आम बात हो गई है. ऐसे में किशोर हो रहे बच्चों की भूमिका निर्णायक हो गई है. कई बच्चे मध्यस्थता करते हुए मांबाप को समझा भी रहे हैं.

Similar questions