Hindi, asked by mahendrakunhare, 7 months ago

मत शब्द का पर्यायवाची खाली स्थान है​

Answers

Answered by mrunalbagal218
2

Answer:

मत – ख़याल, नज़रिया, विचार, बुद्धि, आशय, वोट।

जिन शब्दों के अर्थ एक समान होते हैं, उन्हें समानार्थी, समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।

Explanation:

please marks as brainlys

Answered by vikasbarman272
0

मत शब्द की पर्यायवाची शब्द : राय , विचार , सोच , नजरिया l

  • जब किसी बात को लेकर हमारे मन में कोई विचार उत्पन्न होता है और उस बात के प्रति हम अपना नजरिया प्रकट करते हैं तो वहां हम मत शब्द का प्रयोग करते हैं l
  • पर्यायवाची शब्द की परिभाषा : वह शब्द जो अलग-अलग होते हुए भी एक ही अर्थ को प्रकट करते हैं उन्हें पर्यायवाची शब्द कहा जाता है l पर्यायवाची शब्दों को समानार्थी शब्द भी कहते हैं क्योंकि यह समान अर्थ को प्रकट करता है l
  • वाक्य में इन समानार्थी शब्दों का प्रयोग उसके अर्थ के आधार पर किया जाता है I

कुछ पर्यायवाची शब्द के उदाहरण-

अमृत – सुधा, सोम, पीयूष,

असहमति – आपत्ति, विरोध, एतराज

अभिवादन – नमस्कार, प्रणाम, सलाम

For more questions

https://brainly.in/question/2313431

https://brainly.in/question/24465909

#SPJ2

Similar questions