Hindi, asked by RiyuSharma, 1 year ago

Matadhikar jagrukta pr nibandh hindi m

Answers

Answered by Anonymous
6
बलरामपुर : मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को निबंध प्रतियोगिता कराई गई। जिले के 20 विद्यालयों में कराई गई इस प्रतियोगिता में एक हजार से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिला विद्यालय निरीक्षक राम सिंह ने कई स्कूलों का निरीक्षण कर प्रतियोगिता का जायजा भी लिया। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुर महंथ का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीआइओएस ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान को महापर्व की संज्ञा दी गई है। सभी लोगों को इसमें प्रतिभाग करते हुए स्वच्छ छवि की सरकार चुननी चाहिए। कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। युवाओं को भी इसमें सहयोग करना चाहिए। कहा कि मतदाता जागरुकता विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी इसी का एक कदम है। इससे बच्चे मतदाता व उसके महत्व को जान सकेंगे। डीआइओएस ने अपील करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं यदि मतदाता है तो 27 फरवरी को मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और यदि मतदाता नहीं है तब भी इस मुहिम का हिस्सा बन घर-परिवार को आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। सोमवार को दोपहर 12 बजे से बलरामपुर मार्डन इंटर कॉलेज, मार्डन बालिका इंटर कॉलेज, लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज सहित जिले के 20 स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता कराई गई। इसमें कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
-------------
Answered by AbsorbingMan
8

भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहाँ पर जनता का शासन चलता है। मतदान एक ऐसी प्रिक्रिया है जिससे व्यक्ति अपने विचारों की दुसरों से सहमति और असहमति दिखा सकता है। चुनाव से पहले बहुत से चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति विभिन्न अजेंडे हमारो सम्मुख रखते है और लोग मतदान यानि कि वोटिंग के माध्यम से उनमें से किसी एक को सांसद का सदस्य बनाते हैं। वहीं व्यक्ति जीत हासिल करता है जिससे सबसो ज्यादा मतदान प्राप्त होता है यानि कि लोगों का मत और उनके विचार सबसे ज्यादा उससे मिलते हैं और लोग उनकी बातों से संतुष्ट है।

मतदान एकमात्र ऐसा साधन है जिससे देश की जनता स्वयं अपने देश का विकास निर्धारित कर सकती है। मत देने की शक्ति से वह अपने देश की बागदौड़ संभालने के लिए उनकी नजर में योग्य व्यक्ति को खुद चुन सकते हैं। भारत एक ऐसा देश है जो लोगों को अपने देश के लिए फैसले लेने की पूर्ण आजादी देता है। हर व्यक्ति को मतदान जरूर करना चाहिए क्योंकि हर एक मत कीमती है। एक मत भी देश के लिए गलत सरकार को चुनने से रोक सकता है। मतदान से ही सरकार को पता चलता है कि देश कि जनता उनसे संतुष्ट है या नहीं क्योंकि जनता संतुष्ट होगी तो हर बार वहीं सरकार आएगी।

Similar questions