Mataji ko svasthya Kamna Hetu Patra in Hindi
Answers
Answer:
नयी दिल्ली - ७५
दिनांक : ०२/११/२०१७
आदरणीय मामा जी ,
सादर चरण स्पर्श ,
आपका स्नेह पूर्ण पत्र मिला। आपने पत्र में मेरी माँ के बारे में जानकारी माँगी है।
मामा जी , माँ पिछले २ महीने से बीमार चल रही है। उनके रक्तचाप के साथ शुगर भी काफी बढ़ गया है। डॉक्टर की दवा तो माँ नियमित रूप से ले रही हैं। डॉक्टर का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं ,एक दो सप्ताह में माँ पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगी।
मामा जी ,माँ आपसे मिलना चाह रही है। यदि आपको अवसर मिले तो आप जरूर जल्द से जल्द आएं।
नाना - नानी व मामी जी को प्रणाम।
आपका भांजा
राजेष मिश्र
Answer:
स्थान : पटना
दिनांक : 23 फरवरी 2020
पूज्य माताजी
सादर प्रणाम
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । और घर पर भी सब कुशल मंगल होगा । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि मुझे 2 दिन पहले घर से कॉल आया कि आप बीमार हैं । इसलिए मैं इस पत्र के माध्यम से आपसे आप क्या हाल-चाल पूछना चाहता हूं । आप अपनी स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दें । और अपने खाने-पीने में कमी ना करें । और दवाइयां अपने समय पर लिया कीजिए । आप बहुत ही ज्यादा लापरवाह होते जा रहे हैं अपने स्वास्थ्य के प्रति । इसी का नतीजा है कि आप बीमार हो गए । कोई बात नहीं दवाइयां अपने समय पर खाइए और स्वस्थ रहिए ।
आपका पुत्र
नवनीत