Hindi, asked by boreddyhanisha77, 8 months ago

'मतलब के लिए अंधे होना' - मुहावरे का अर्थ क्या है?​

Answers

Answered by rajraaz85
0

मतलब के लि अंधे होना मतलब अपने स्वार्थ के लिए कुछ भी करने को तैयार रहना।

वाक्य मे उपयोग -

  1. दुनिया में बहुत लोग है जो अपने मतलब के लिए अंधे होकर अपनों कोही धोका देते है ।
  2. राजा के यहा काम करने वाले प्रधान ने अपने मतलब मे अंधे होके राजा कोही धोका दिया।
  3. कार्यालयों मे लोग अपने मतलब में अंधे होकर कुछ भी करने को तैयार रहते है ।
  4. कल राजेश ने मतलब मे अंधे होकर अपने ही दोस्तो को फसाया।
  5. आज-काल बच्चे मतलब में अंधे ओके अपने ही माता पिता का खून कर देते है।
  6. लोग मतलब मे अंधे होते अपने गरीबी रिश्ते दारू को धोका देते है।

उपर दिए हुए वाक्य से ऐसे पता चलता है की मतलब मे अंधा होना मतलब किसी को भी धोका देना और अपना मतलब निकालना।

मुहावरों का अर्थ कैसे लिखना है, इसके बारे मे जानने के लिए नीचे दिये हुए लिंक पे क्लिक करे -

https://brainly.in/question/21497366

https://brainly.in/question/11227750

#SPJ2

Answered by sadiaanam
0

Answer:   मतलब की लिए अंधे होना का अर्थ है कि अपने स्वार्थ के लिए दूसरे का बुरा करना I

Explanation:

मुहावरा मूलत: अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है बातचीत करना या उत्तर देना। कुछ लोग मुहावरे को ‘रोज़मर्रा’, ‘बोलचाल’, ‘तर्ज़ेकलाम’, या ‘इस्तलाह’ कहते हैं, किन्तु इनमें से कोई भी शब्द ‘मुहावरे’ का पूर्ण पर्यायवाची नहीं बन सका। संस्कृत वाङ्मय में मुहावरा का समानार्थक कोई शब्द नहीं पाया जाता। कुछ लोग इसके लिए ‘प्रयुक्तता’, ‘वाग्रीति’, ‘वाग्धारा’ अथवा ‘भाषा-सम्प्रदाय’ का प्रयोग करते हैं। वी०एस० आप्टे ने अपने ‘इंगलिश-संस्कृत कोश’ में मुहावरे के पर्यायवाची शब्दों में ‘वाक्-पद्धति', ‘वाक् रीति’, ‘वाक्-व्यवहार’ और ‘विशिष्ट स्वरूप' को लिखा है। पराड़कर जी ने ‘वाक्-सम्प्रदाय’ को मुहावरे का पर्यायवाची माना है। काका कालेलकर ने ‘वाक्-प्रचार’ को ‘मुहावरे’ के लिए ‘रूढ़ि’ शब्द का सुझाव दिया है। यूनानी भाषा में ‘मुहावरे’ को ‘ईडियोमा’, फ्रेंच में ‘इंडियाटिस्मी’ और अंग्रेजी में ‘ईडिअम’ कहते हैं।

मोटे तौर पर जिस सुगठित शब्द-समूह से लक्षणाजन्य और कभी-कभी व्यंजनाजन्य कुछ विशिष्ट अर्थ निकलता है उसे मुहावरा कहते हैं। कई बार यह व्यंग्यात्मक भी होते हैं। मुहावरे भाषा को सुदृढ़, गतिशील और रुचिकर बनाते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा में अद्भुत चित्रमयता आती है। मुहावरों के बिना भाषा निस्तेज, नीरस और निष्प्राण हो जाती है। मुहावरे रोजमर्रा के काम के है।

https://brainly.in/question/23056240

#SPJ3

Similar questions