मतदान के बदलते तरीके Kon kon se hai
Answers
Answer:
मतदान (Voting) निर्णय लेने या अपना विचार प्रकट करने की एक विधि है जिसके द्वारा कोई समूह (जैसे कोई निर्वाचन क्षेत्र या किसी मिलन में इकट्ठे लोग) विचार-विनिमय तथा बहस के बाद कोई निर्णय ले पाते हैं। मतदान की व्यवस्था के द्वारा किसी वर्ग या समाज का सदस्य राज्य की संसद या विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनने या किसी अधिकारी के निर्वाचन में अपनी इच्छा या किसी प्रस्ताव पर अपना निर्णय प्रकट करता है। इस दृष्टि से यह व्यवस्था सभी चुनावों तथा सभी संसदीय या प्रत्यक्ष विधिनिर्माण में प्रयुक्त होती है। अधिनायकवादी सरकार में अधिनायक द्वारा पहले से लिए गए निर्णयों पर व्यक्ति को अपना मत प्रकट करने के लिये कहा जा सकता है, परंतु अपने निर्णयों को आरोपित करने के अधिनायक के विभिन्न ढंग इस प्रकार के मतदान को केवल औपचारिक प्रविधि तक समीती कर देते हैं। जनतंत्रात्मक सरकार में ही मतदान को प्रमुख क्षेत्र तथा महत्व प्राप्त होता है।
मतदान के बदलते तरीके निम्नलिखित है :-
- समय के साथ-साथ मतदान की विधि में भी काफी परिवर्तन हुए हैं मतदान एक ऐसी प्रक्रिया होती है जो जनता द्वारा अपने प्रतिनिधि को अपना मत देखकर स्वीकार करती है।
- प्राचीन मतदान डिब्बे से लेकर आज के वोटिंग मशीन तक हम अलग-अलग तरीके बदल चुके हैं।
- पहले आम चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवारों के लिए पोलिंग बूथ के अंदर स्टील की मत पेटियां रखी जाती थी। आज वोटिंग मशीनों का आविष्कार हो चुका है जिससे मतदाता मत देते हैं।
- प्रत्येक मतदाता को पसंदीदा उम्मीदवार के पेटी में डालने के लिए एक खाली मतपत्र दिया जाता था।
- प्रत्येक बॉक्स में उम्मीदवार का नाम और उसका प्रतीक बॉक्स के अंदर और बाहर दोनों जगह प्रदर्शित होता था।
- मतदाता को पसंदीदा उम्मीदवार के नाम पर मोहर लगानी होती थी।
- मतपत्रों को दूसरे आम चुनाव के बाद ही पेश किया जाता था।
- मतदान प्रक्रिया दो प्रकार से की जाती है पहला प्रत्यक्ष रूप से मतदान दूसरा अप्रत्यक्ष रूप से मतदान।
- पहले मतदान की प्रक्रिया बहुत ही जटिल थी किंतु आज हर व्यक्ति के लिए मतदान की प्रक्रिया सरल हो चुकी है। जनता अपना मत देकर अपने पसंदीदा व्यक्ति का चुनाव करती है और उसे जिता कर संसद का सदस्य बनाती है।
For more questions
https://brainly.in/question/35768794
https://brainly.in/question/30650619
#SPJ2