Hindi, asked by deadlyhollow70, 6 months ago

मतदान के महत्व
के संदर्भ में एक नारा लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
1

Explanation:

\huge{\underline{\red{\mathfrak{♡Answer♡}}}}

मतदान (Voting) निर्णय लेने या अपना विचार प्रकट करने की एक विधि है जिसके द्वारा कोई समूह (जैसे कोई निर्वाचन क्षेत्र या किसी मिलन में इकट्ठे लोग) विचार-विनिमय तथा बहस के बाद कोई निर्णय ले पाते हैं। मतदान की व्यवस्था के द्वारा किसी वर्ग या समाज का सदस्य राज्य की संसद या विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनने या किसी अधिकारी के निर्वाचन में अपनी इच्छा या किसी प्रस्ताव पर अपना निर्णय प्रकट करता है। इस दृष्टि से यह व्यवस्था सभी चुनावों तथा सभी संसदीय या प्रत्यक्ष विधिनिर्माण में प्रयुक्त होती है। अधिनायकवादी सरकार में अधिनायक द्वारा पहले से लिए गए निर्णयों पर व्यक्ति को अपना मत प्रकट करने के लिये कहा जा सकता है, परंतु अपने निर्णयों को आरोपित करने के अधिनायक के विभिन्न ढंग इस प्रकार के मतदान को केवल औपचारिक प्रविधि तक समीती कर देते हैं। जनतंत्रात्मक सरकार में ही मतदान को प्रमुख क्षेत्र तथा महत्व प्राप्त होता है।

Answered by priyasharma113344
10

मतदान स्लोगन्स – Slogans on Voting in Hindi

जाएं, वोट डालने जाएं,

अपना वोट काम में लाएं।

घर घर ये संदेश पहुचाये

चलो मिलके सबको जागरूक मतदाता बनाये।

अपना अमूल्य वोट देकर,

अपना भाग्य स्वंय लिखें।

वोट डालने जाना हैं,

अपना फ़र्ज निभाना हैं।

बढे-बूढ़े हो या जवान

सभी मिलकर अपना मतदान।

मतदाता जागरूकता पर नारे – Slogan for Voter

please mark my answer brainlist

Similar questions