Hindi, asked by vaishnavi2327, 6 hours ago

मतदान क्यों जरूरी है ​

Answers

Answered by vishwa11747
0

Answer:

मित्रो आज हमारे भारत देश में औसतन 50% से 60% ही मतदान (Voting) होता है। इसमें छोटी-बड़ी राजनैतिक पार्टियो व निर्दलीय उम्मीदवारों में वोट बंटते या पड़ते हैं। जिसको भी 10%-20% वोट पड़ जाते हैं वो जीत जाता है, अत: आज कल के नेता शराब पिला कर व पैसे बाँट कर इन 10 से 20% लोगो को अपने प्रभाव से वोट करवा लेते हैं व चुनाव जीत जाते है जिस कारण ऐसे लोग चुन कर आते है जो पूर्णतया भ्रष्ट होते है व जिनका चुनाव (Election) जिंतने का एक मात्र उदेश्य सत्ता पाना और धन कमाना होता है, तथा चुनाव जिंतने के बाद वह अगले 5 वर्ष तक देश के संसाधनों का खूब शोषण करते है व खूब भ्रष्टाचार करते है।

अब यदि इस वर्तमान भ्रष्ट व्यवस्था को बदलना है तो देश के लोगो को यह भी समझना होगा की आज हमारे देश में जो भ्रष्ट व्यवस्था चल रही है व चारो और जो अव्यवस्था का वातावरण है उसका एक बहुत बड़ा कारण हमारा चुनाव के दौरान मतदान नहीं करना है, यदि सभी लोग मतदान करेंगे को वही लोग चुन कर देश के सत्ता में आयेंगे जो देश व आम जनता के लिए काम करेंगे। तो अब उन लोगो को बाहर निकल कर मतदान करना होगा जो या तो राजनीती से इसलिए दूर है क्योंकि वह वर्तमान राजनेताओ से पूरी तरह निराश हो चुके है व यह मान बैठे है के अब कुछ नहीं हो सकता, आप और हम औरे आप जैसे जागृत लोगो को उन लोगो को समझाना होगा व मतदान करने के लिए प्ररित करना होगा ताकि भ्रष्ट व बईमान लोग दोबारा चुन कर न आ सके। यदि सहमत है तो अधिक से अधिक शेयर करे आप का इस प्रकार किया गया सहयोग हमें प्रेरणा देता है। -:: #अर्नव आर्य ::-

Explanation:

Similar questions