Hindi, asked by Avnishpandey12, 1 year ago

matdan hamara janmsiddh adhikar essay in 150 words with ​

Answers

Answered by prerna9224
2

Hey here is your answer

Please mark it brainlist and follow me

Attachments:
Answered by dackpower
0

मतदान हमरा जनमसिध अदिकर निबंध

Explanation:

मतदान प्रत्येक नागरिक को दिया गया हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और हमें इसे कभी नहीं खोना चाहिए। चुनाव दिवस पर मतदान करने और अपना वोट डालने के लिए किसी को आलसी नहीं होना चाहिए। हमारे समाज में महिलाओं को अपराधों, चोरी, डकैती और महिलाओं के साथ सभी तरह से दुर्व्यवहार से मुक्त बनाने के लिए 100 प्रतिशत मतदान एकमात्र तरीका है। 100 प्रतिशत मतदान देश को महंगाई और आतंकवाद से मुक्त करने का एकमात्र तरीका है।

वोट न डालना हमारी स्वतंत्रता और लोकतंत्र का अपमान है और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और हमारे शहीदों और देशभक्तों द्वारा किए गए महान बलिदानों का अपमान है। हमने 1947 में स्वतंत्रता हासिल की और ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम पर हमारे देश का शोषण करने वाले क्रूर ब्रितानियों से आजादी पाई। अपराधियों और विदेशियों को हमारे देश पर शासन करने से हम अपनी अर्थव्यवस्था को विदेशियों के हाथों में दे रहे हैं जिन्होंने हमारे देश को गरीब बना दिया है। उन्होंने हमारे राष्ट्र को लूटने के सभी तरीके और साधन तैयार किए और सांप्रदायिक विद्वेष पैदा किया। हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने शहीद भगत सिंह, महात्मा गांधी, तिलक, महात्मा ज्योतिबा फुले, स्वामी विवेकानंद, सरोजिनी नायडू, कैप्टन लक्ष्मी सहगल, सुभाष चंद्र बोस आदि ने महान बलिदान दिए और स्वतंत्रता प्राप्त की।

Learn More

मतदान का क्या अर्थ है ?

https://brainly.in/question/13214130

Similar questions