Hindi, asked by santoshsaroya29, 1 year ago

matdan ka mahatva do Mitro Mein samvad likhiye​

Answers

Answered by kanjnanhi9431
7

प्रिया-- यार विजय आज पहली बार वोट देकर तुमको कैसा प्रतीत हुआ।

रेणु-- मुझे इस देश के नागरिक बनने का एहसास हुआ।

प्रिया-- वह तो हम है ही मगर वोट देकर अपना नेता चुनने‌ का अधिकार हमें आज ही प्राप्त हुआ।

रेणु-- हां,वह तो है।

प्रिया-- अब हम देश के समझदार नागरिक भी है। पहली ‌बार वोट देकर बहुत अच्छा लगा।

रेणु-- मुझे तो सबसे अच्छा सैनिक लोगों का सिस्टम लगा जो सबको पंक्ति में रहकर वोट देने की बात कह रहे थे।

प्रिया-- वह अपने ड्यूटी को सही तरह से पालन‌ कर रहे थे।

रेणु-- हां, वह तो है।

Answered by bhatiamona
16

Answer:

राहुल: दिपक कैसे हो , कल मतदान है किसको वोट दे रहे हो ?

दीपक : राहुल भाई मैं ठीक हूँ , मैं किसी को वोट नहीं दे रहा |

राहुल: क्या हुआ , ऐसा नहीं सोचना चाहिए मतदान हमारा अधिकार है , यह अनिवार्य है |

दीपक : ठीक बोल रहे हो , पर मुझे कोई मन नहीं करता |  

राहुल:  तुम्हें पता नहीं क्या , उम्मीदवार जनता द्वारा दिए गए वोटों से ही चुने जाते है | सही उम्मीदवार का जितना उस क्षेत्र के विकास के लिए  अनिवार्य है |  

दीपक : मुझे सब गलत लगता है जितने के बाद सब भूल जाते कोई काम नहीं करवाते |

राहुल: वह  अलग बात है , तुम पहले मतदान का सोचो ,  

दीपक : यह हमारी जिम्मेदारी बनती है की हम खुद भी वोट दें व अपने परिवार , अपने पड़ोस व जन साधारण को भी वोट देने के लिए प्रेरित करें|  

राहुल: मैं भी वोट देने जाऊंगा इस बार |  

Similar questions