Hindi, asked by ayush61369, 1 year ago

matdan Tanav par nibandh​

Answers

Answered by sohil88
0

बलरामपुर : मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को निबंध प्रतियोगिता कराई गई। जिले के 20 विद्यालयों में कराई गई इस प्रतियोगिता में एक हजार से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिला विद्यालय निरीक्षक राम सिंह ने कई स्कूलों का निरीक्षण कर प्रतियोगिता का जायजा भी लिया। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुर महंथ का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीआइओएस ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान को महापर्व की संज्ञा दी गई है। सभी लोगों को इसमें प्रतिभाग करते हुए स्वच्छ छवि की सरकार चुननी चाहिए। कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। युवाओं को भी इसमें सहयोग करना चाहिए। कहा कि मतदाता जागरुकता विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी इसी का एक कदम है। इससे बच्चे मतदाता व उसके महत्व को जान सकेंगे। डीआइओएस ने अपील करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं यदि मतदाता है तो 27 फरवरी को मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और यदि मतदाता नहीं है तब भी इस मुहिम का हिस्सा बन घर-परिवार को आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। सोमवार को दोपहर 12 बजे से बलरामपुर मार्डन इंटर कॉलेज, मार्डन बालिका इंटर कॉलेज, लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज सहित जिले के 20 स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता कराई गई। इसमें कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य गीता त्रिपाठी, प्रवक्ता संतराम पाल, नवीन सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

-------------

-बच्चों ने निकाली रैली, शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान

बलरामपुर : शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हृदयनगर शिक्षा क्षेत्र व जनपद बलरामपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसके अंतर्गत रैली हृदयनगर से होते हुए भगवानपुर तक भगवानपुर से हृदयनगर (ढ़ोढेपुरवा) से होकर विद्यालय तक लौट आई। बच्चों ने विभिन्न नारा जैसे-सारा काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। हृदयनगर की यही पुकार, वोट डालेंगे अबकी बार आदि नारे लगाए। प्रधानाध्यापक द्वारा मतदाता को मतदान करने के लिए आमंत्रण पत्र दिया गया तथा मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया। जिसमें मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिव बहादुर, ननकन, राकेश कुमार, रामपति, कृष्ण कुमार यादव, संगीता, राकेश कुमार, रामपति, कृष्ण कुमार यादव, संगीता, राजपति, सीमा, मुन्नी देवी, दीपक वर्मा, मनीराम, विजय कुमार पासवान, राम विलास, विजय बहादुर वर्मा, माया देवी, भानुमति, राधिका, निर्मला, लालबाबू, सावित्री, लालती देवी आदि मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर 27 फरवरी को मतदान करने का संकल्प लिया। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि लोकतंत्र के सबसे बड़े आयोजन के रूप में आपके अपने बहुमूल्य मत से अपने मनपसंद प्रत्याशी को चुनने का अवसर 27 फरवरी को प्राप्त हो रहा है। आप अपने परिवार, मित्रों व 18 वर्ष से ऊपर के समस्त सम्मानित मतदाताओं के साथ भगवानपुर ग्राम पंचायत के मतदान बूथ प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय घोसियार पहुंचकर अपने मनपसंद प्रत्याशी को वोट देकर एक मजबूत सरकार गठन करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

Similar questions