Hindi, asked by snakul206, 9 months ago

मद्य-निषेध के परिणाम पर दो मित्रों के बीच के संवाद को लिखिए ।​

Answers

Answered by surajbhadarthi
0

pahla chart main tum kaise ho theek to ho na dusra

Answered by bhatiamona
2

मद्य-निषेध के परिणाम पर दो मित्रों के बीच के संवाद को लिखिए ।​

राजेश: सुरेश तुम उदास क्यों हो ?

सुरेश : चिन्ह मेरे पिताजी आजकल बहुत शराब पीने लगे हैं। घर पर शराब पीकर आते हैं और हम सब को परेशान करते हैं।

राजेश : यह तो बड़ी ही चिंताजनक बात है।

सुरेश : इसी कारण मैं परेशान हूँ। मुझे शराब के दुष्प्रभाव और दुष्परिणाम पता हैं।

राजेश : हाँ, यह बात तो तुमने सही कही। शराब पीने के कारण मैंने कई परिवारों को बर्बाद होते हुए देखा है। तुम अपने पिताजी को समझाते क्यों नहीं।

सुरेश : मैं औ मेरी माँ कितना समझाते हैं उनको। वह पहले वचन देते हैं कि कल से नहीं   पिउंगा, लेकिन फिर शराब पीकर आते हैं।

राजेश तुम किसी नशा मुक्ति केंद्र में संपर्क क्यों नहीं करते, रामचंद्र वहाँ, तुम अपने पिताजी को लेकर जाओ और वे लोग कुछ ऐसे उपाय बताते हैं, जिसके माध्यम से शराबी व्यक्ति की शराब छूट जाती है। मैं कुछ ऐसा ही सोच रहा हूँ। मैंने भी सुना है, कि नशा मुक्ति केंद्र में काफी मदद मिलती है।

राजेश : तुम ऐसा ही करो। मैं तुम्हें एक नशा मुक्ति केंद्र का पता देता हूँ। तुम वहां पर जाकर सारी जानकारी ले लो और फिर अपने पिताजी को लेकर जाना।

सुरेश : बहुत-बहुत आभार। तुम मुझे बता देना मैं कल ही जाकर ट्राई करूंगा।

#SPJ2

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/49584487

पौधे और जीव जंतु एक दूसरे पर आश्रित हैं अपने मित्र को स्पष्ट करने के लिए कल्पना के आधार पर संवाद लिखिए।​

खेलों की स्थिति के बारे में छात्र और कोच के बीच संवाद

https://brainly.in/question/14770506

Similar questions