मदन के लिए क्या खाना मामूली बात थी ?
(A)
दुत्कार
(B)
प्यार
(C)
मार
(D)
फटकार
Answers
Answered by
1
Answer:
mar
Explanation:
Maar khana mamuli Baat thi
Answered by
0
Answer:
इस प्रश्न का सही विकल्प है मार
मार मदन के लिए मार खाना मामूली बात थी।
Explanation
- यह प्रश्न विष के दांत कहानी से लिया गया है जिसके लेखक नलिन विलोचन शर्मा है।
- इस कहानी के माध्यम समाज में फैली ऊच-नीच की प्रथा को दर्शाया गया है किस प्रकार मालिक का बेटा होने के कारण खोखे द्वारा शीशा चकनाचूर करने और सिंह साहब की गाड़ी के पहियों की हवा निकालने के बावजूद भी उसे कोई फटकार नहीं मिली केवल प्यार मिला क्युकी वो अमीर बाप का बेटा था और मदन को केवल मोटर गाड़ी छू कर देखने के लिए अपने पिता से खूब मार पड़ी क्युकी सेन साहब ने उसके पिता को खूब खरी खोटी सुनाई थी।
- मदन के पिता गिरधर के ऊपर कई प्रकार की अन्याय होने के बावजूद वो मालिक के खिलाफ आवाज नहीं उठाते थे और मदन को पीटते इसलिए उसे मार खाने की आदत हो गई थी।
- मदन को जब खोखा ने मारा तो मदन ने खामोश न रहते हुए उसे भी तबियत से पीटा, यह निम्नवर्गीय लोगो के तरफ से मालिक लोगो को एक चेतावनी थी की हम अपने आत्मसम्मान की रक्षा करना जानते है।
इस कहानी के बारे में अधिक जानकारी के लिय:
https://brainly.in/question/38614617
https://brainly.in/question/12891241
Similar questions