मदन की उम्र क्या थी तथा उसके गांव का नाम बताएं
Answers
Answered by
0
मदन की उम्र पाँच-छह साल की थी l मदन के गांव का नाम अल्मोड़ा था l
- यह प्रश्न विष के दांत नामक पाठ से लिया गया है l इस कहानी के लेखक नलिन विलोचन शर्मा है l
- मदन विष के दांत नामक कहानी का नायक है। वह सभी पात्रों में सबसे प्रभावशाली है और कहानी में उसका महत्व सर्वोपरि है। इस दृष्टि से विचार करने पर स्पष्ट ज्ञात होता है कि इस कहानी का नायक मदन है।
- 'विष के दांत' शीर्षक महल और झोपड़ी के बीच की लड़ाई की कहानी है। मदन द्वारा पीटे जाने पर खोखा का टूटा हुआ दांत, अमीरों के दिखावे-प्रेम और गरीबों पर उनके अत्याचार के खिलाफ एक मजबूत पक्ष खड़ा करता है l यहीं कहानी का लक्ष्य है।
For more questions
https://brainly.in/question/12891241
https://brainly.in/question/12357738
#SPJ1
Similar questions