मदर टेरेसा के बारे में आप क्या जानते हैं
Answers
मदर टेरेसा का जन्म 27 अगस्त 1910 मैकअदामिया (अल्बानिया) युगोस्लाविया मैं हुआ थाI वह अपने बचपन से ही दूसरे की सहायता करने में जिन्हें जरूरत है और जो बुरे हैं आदि की मदद करने में बहुत ही आनंद आता था उन्हें बचपन से ही यह सब पसंद थाI
जब वह 18 साल की हुई तो वह अपना घर छोड़कर कलकत्ता में चली गई और अपना काम शुरू कर दिया भगवान के आशीर्वाद के साथI वह अपना इंसानियत अपने हृदय में रखती थी वह हमेशा अच्छे पढ़ नहीं करती थीI
वह देखी एक गरीब को जिसको खाने और प्रेम की जरूरत थीI
और वह कहती थी कि कपड़ों से ज्यादा हिम्मत की जरूरत हैI वह बहादुरी का सोच स्थापित कर दीI
1948 में उन्होंने मिशनरीज ऑफ चैरिटी (Missionaries of charity) स्थापित कर दी और गरीबों के लिए काम करना शुरू कर दीI यही वजह है कि उन्हें बहुत सारा इनाम मिला अलग-अलग जगह सेI
1979 में उन्हें नोबेल प्राइज मिला अपने अच्छे कर्मों के लिएI उनका लाइफ बहुत ही अच्छा है क्योंकि वह दूसरों की सहायता करती हैI यही वजह है कि आज के दुनिया में भी उनका नाम प्रेम और सम्मान से लिया जाता हैI