. मदर टेरेसा के बारे में पाँच वाक्य लिखो।
Answers
मदर टेरेसा एक महान महिला और “एक महिला, एक मिशन” के रुप में थी जिन्होंने दुनिया बदलने के लिये एक बड़ा कदम उठाया था। उनका जन्म मेसेडोनिया में 26 अगस्त 1910 में अग्नेसे गोंकशे बोजशियु के नाम से हुआ था। 18 वर्ष की उम्र में वो कोलकाता आयी थी और गरीब लोगों की सेवा करने के अपने जीवन के मिशन को जारी रखा।मदर टेरेसा एक ऐसा नाम है जिसे पूरे विश्व में जाना जाता है|
मदर टेरेसा एक महान व प्रतिभाशाली महिला थी जिनका जन्म 16 अगस्त 1910 को मेसिडोनिया में हुआ था|
मदर टेरेसा सुंदर व परिश्रमी लड़की थी इन्हें गाने गुनगुनाने का अधिक शौक था|
टेरेसा की बहन अपने निकट के गिरजाघरों में गायिका थी|
इनकी माता का नाम ड्रानाफाइल बोजाक्सीहु व पिता का नाम निकोले बोजाक्सीहु था|
समाज सुधारक टेरेसा एक “रोमन कैथोलिक नन” थी तथा साथ ही इन्हे असहाय लोगों की मदद करना अच्छा लगता था|
( “नन” कैथोलिक संगठन द्वारा चलाई गई पाठशाला में अध्यापिका होती है इन्हे हम पादरी भी कह सकते हैं )
टेरेसा ने अपना जीवन गरीब व बेसहारा लोगों की मदद के लिए समर्पित कर दिया|
कोलकाता में कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों की मदद में टेरेसा का अहम योगदान था|
मदर टेरेसा द्वारा अनेक प्रकार की मूल्यवान व ज्ञानवर्धक पुस्तकें लिखी गई जिनमें मुख्य – नो ग्रेटर लव, कम बी माई लाइट,ए सिंपल पाथ, द जॉय इन लविंग आदि|
इनके महान कार्य के कारण इन्हें महान उपाधि हासिल है जिसमें मुख्य – संत की उपाधि, डी-लिट की उपाधि, ‘आईर ओफ द ब्रिटिश इम्पायर’ आदि|
मदर टेरेसा की मृत्यु का मुख्य कारण फेफड़े व हृदय जैसी समस्याएं थी, 5 सितंबर 1997 में इनका निधन हो गया था|
✪ Be Brainly ✪
Hope this helps you thanku (◕ᴗ◕✿) (≧▽≦)
please mark me as the brainliest