Hindi, asked by kallaparvathi5555, 8 months ago

मदर तेरेसा के जीवन से क्या संदेश मिलता है​

Answers

Answered by riyan66
4
................... hame nimnlikhit Sandesh milte hain;-
1. जिस व्यक्ति को कोई चाहने वाला न हो,कोई ख्याल रखने वाला न हो, जिसे हर कोई भूल चुका हो,मेरे विचार से वह किसी ऐसे व्यक्ति की तुलना में जिसके पास कुछ खाने को न हो,कहीं बड़ी भूख,कही बड़ी गरीबी से ग्रस्त है।
2. यदि हमारे मन में शांति नहीं है तो इसकी वजह है कि हम यह भूल चुके हैं कि हम एक दूसरे के हैं।
3. - यदि आप सौ लोगों को नहीं खिला सकते तो एक को ही खिलाइए।
4. शांति की शुरुआत मुस्कराहट से होती है।
5. जहां जाइए प्यार फैलाइए जो भी आपके पास आए वह और खुश होकर लौटे।
6. सबसे बड़ी बीमारी कुष्ठ रोग या तपेदिक नहीं है ,बल्कि अवांछित होना ही सबसे बड़ी बीमारी है।
7. चमत्कार यह नहीं की हम यह काम करते हैं बल्कि यह है कि ऐसा करने में हमें खुशी मिलती है।
8. - प्यार की भूख को मिटाना रोगी के भूख को मिटाने से कहीं ज्यादा जरूरी है।
9.अकेलापन सबसे भयानक गरीबी है।
10.यदि आप चाहते हैं कि आपका प्रेम संदेश सुना जाए तो उसे बार-बार कहें,जैसे दीये को जलाए रखने के लिए बार-बार उसमें तेल डालते रहना जरूरी है।
( Friend I have written all the points I could find now you may write it like this only or you may write it in a paragraph)
Similar questions