Hindi, asked by prathampawar191004, 3 months ago

. 'मदद का हाथ जीवन का सहारा है' इस पर अपने विचार लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
3

ये समितियां समाज जीवन के अनेक क्षेत्रों में काम कर रही हैं, लेकिन कृषि, उर्वरक ओर दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में इनकी भागीदारी सर्वाधिक है। ... आर्थिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए संस्थाबद्ध हुए लोग, जो व्यवसाय चलाकर समाज की आर्थिक सेवा तथा संस्था के सभी सदस्यों को आर्थिक लाभ कराते हैं, को सहकारिता या सहकारी समिति कहा गया।

Answered by itztalentedprincess
4

  • जो दया का भंडार हो उसे दयानिधि कहते हैं I और जो दयालु होते हैं जो हर किसी पर दया करते हैं वह बहुत अच्छे इंसान होते हैं उनको अपने अच्छे कर्मों का फल अच्छा ही मिलेगा और ऐसे कर्म सभी को करनी चाहिए सभी को एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए सभी को दया दिखानी चाहिए एक दूसरे के लिए I हमें हमेशा दूसरों की सहायता करनी चाहिए दूसरे की मदद करनी चाहिए अगर हम दूसरे की मदद करेंगे तो वह भी हमारी मदद करेंगे जो हमें मदद की जरूरत होगी और अच्छे कर्म करिए और अच्छे कर्मों का फल अच्छा ही पाई है दूसरों की मदद करिए I जिसको भी अगर मदद की जरूरत आपको तुरंत मदद करनी चाहिए I दूसरों की मदद करना सबसे पुण्य का काम है I इससे अच्छा पुण्य का काम नहीं हो सकता I

अगर आप दूसरे की मदद करते हैं तो वह भी आपकी मदद करेंगे इसलिए कहते हैं "मदद का हाथ जीवन का सहारा है" I

________________________________________

Similar questions