Hindi, asked by sandhunavdeepsingh08, 8 months ago

मददगार व्यक्ति था। सदैव दूसरों की सहायता के लिए तत्पर रहता। अपने गाँववालों
को ही नहीं, अपितु समूचे द्वीपवासियों की सेवा करना अपना परम कर्तव्य समझता
सदियों पूर्व, अब लिटिल अंदमान और कार-निकोबार आपस में जुड़े हुए थे, तब वह
एक सुंदर-सा गाँव था। पास में एक सुंदर और शक्तिशाली युवक रहा करता था।
उसका नाम था तताँरा। निकोबारी उसे बेहद प्रेम करते थे। तताँरा एक नेक और
था। उसके इस त्याग की वजह से वह चर्चित था। सभी उसका आदर करते। वक्त-
मुसीबत में उसे स्मरण करते और वह भागा-भागा वहाँ पहुँच जाता। दूसरे गाँवों में भी
पर्व-त्योहारों के समय उसे विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता।
उसका व्यक्तित्व तो आकर्षक था ही, साथ ही आत्मीय स्वभाव की वजह से लोग
उसके करीब रहना चाहते। पारंपरिक पोशाक के साथ वह अपनी कमर में सदैव एक
लकड़ी की तलवार बाँधे रहता। लोगों का मत था, बावजूद लकड़ी की होने पर, उस
तलवार में अद्भुत दैवीय शक्ति थी। तताँरा अपनी तलवार को कभी अलग न होने
देता। उसका दूसरों के सामने उपयोग भी न करता। किंतु उसके चर्चित साहसिक
कारनामों के कारण लोग-बाग तलवार में अद्भुत शक्ति का होना मानते थे। तताँरा
की तलवार एक विलक्षण रहस्य थी।




Answers

Answered by mamtashakya521
0

Answer:

yvznnzjshsnhxx

Similar questions