Hindi, asked by shaikhshabnam80568, 2 months ago

मधुकर मधुरा मोगे आदर्श नगर नासिक से शिक्षा यात्रा में सम्मिलित होने की अनुमति मांगते हुए पिताजी को पत्र लिखती हूं​

Answers

Answered by shishir303
4

मधुकर मोगे द्वारा आदर्श नगर नासिक से शिक्षा यात्रा में सम्मिलित होने की अनुमति मांगते हुए पिताजी को पत्र  

                                                                                   दिनाँक: 22 फरवरी 2021

प्रेषक: मधुकर मोगे

आदर्श नगर,

नासिक

पूज्यनीय पिताजी,

      सादर चरण स्पर्श

मैं यहाँ पर कुशल पूर्वक से हूँ। आपकी कुशलता की कामना करता हूँ। पिताजी मेरे विद्यालय मैं की तरफ से आगामी 28 फरवरी को एक शिक्षा यात्रा का आयोजन किया गया है, जो हमारे विद्यालय से शुरू होकर अलग-अलग विद्यालय को जाते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी के आवास कार्यालय तक होगी। यह यात्रा शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित की जा रही है। हम सभी विद्यार्थियों को इस यात्रा में शामिल होने के लिए कहा गया है। मैं आपसे इस शिक्षा यात्रा में शामिल होने की अनुमति चाहता हूँ। यात्रा 28 फरवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 11 बजे तक चलेगी। पिता जी आपसे अनुरोध है कि आप मुझे इस यात्रा के लिए अनुमति प्रदान करें।

आुपका पुत्र,

मधुकर मोगे,

आदर्श नगर,

नासिक

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

सार्वजनिक गणेशोत्सव के समय २४ घंटे ऊँची आवाज  में रेकॉर्ड बजने के कारण कोल्हापुर में रहने वाले करन  करिश्मा वेद के अध्ययन में बाधा पड़ती है। इस संदर्भ में वह शहर कोतवाल, शहर विभाग, कोल्हापुर को शिकायत  पत्र लिखता/लिखती है।

https://brainly.in/question/28914969

नयी कक्षा तथा विद्यालय के प्रथम दिन के अनुभव का वर्णन करते हुये पिता को पत्र।

https://brainly.in/question/10185038    

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by Zahrah2008
2

Answer:Actually I also need this only.

Hi sorry don't know.

Explanation:

Thanks for asking this question it really really helped me.

Similar questions