Hindi, asked by laxmankumarmeena1983, 2 months ago

मधुलिका ने कौशल नरेश से नाले के पास वाली भूमि क्यों मांगी​

Answers

Answered by anuradhajaiswal2008
3

Answer:

मधूलिका ने राजकुमार अरुण के प्रेम में ग्रस्त होकर उसके षड्यंत्र में शामिल होना स्वीकार कर लिया था। उसने अरुण के कहने पर महाराज से वह भूमि माँगी थी।

Answered by shishir303
1

मधुलिका ने कौशल नरेश से नाले के पास वाली भूमि क्यों मांगी​?

मधुलिका ने कौशल नरेश से नाले के पास वाली भूमि इसलिए मांगी क्योंकि उससे ऐसा करने के लिए राजकुमार अरुण ने कहा था।

राजकुमार अरुण का कौशल जिस पर आक्रमण करने की योजना थी और उसने मधुलिका से कौशल नरेश से इनाम में नाले के पास वाली भूमि खेती करने के लिए मांगने के लिए कहा था ताकि अरुण रात के समय उस भूमि पर अपनी सेना जमा करके दुर्ग पर आक्रमण कर दे।

मधूलिका ने अरुण के प्रेम में आकर वह भूमि कौशल नरेश से मांग ली। लेकिन जब बाद में मधुलिका को अरुण के इरादों का पता चला तो मधुलिका के मन में अपने देश कौशल के प्रति देशभक्ति की भावना प्रबल हो उठी और उसने अरुण की योजना कौशल देश के सेनापति को बता दी।

#SPJ2

Learn more...

पुरुस्कार कहानी का सारांश

https://brainly.in/question/10353407

अरुण कहाँ का राजकुमार था?

https://brainly.in/question/36919843

Similar questions