मधुलिका ने कौशल नरेश से नाले के पास वाली भूमि क्यों मांगी
Answers
Answer:
मधूलिका ने राजकुमार अरुण के प्रेम में ग्रस्त होकर उसके षड्यंत्र में शामिल होना स्वीकार कर लिया था। उसने अरुण के कहने पर महाराज से वह भूमि माँगी थी।
मधुलिका ने कौशल नरेश से नाले के पास वाली भूमि क्यों मांगी?
मधुलिका ने कौशल नरेश से नाले के पास वाली भूमि इसलिए मांगी क्योंकि उससे ऐसा करने के लिए राजकुमार अरुण ने कहा था।
राजकुमार अरुण का कौशल जिस पर आक्रमण करने की योजना थी और उसने मधुलिका से कौशल नरेश से इनाम में नाले के पास वाली भूमि खेती करने के लिए मांगने के लिए कहा था ताकि अरुण रात के समय उस भूमि पर अपनी सेना जमा करके दुर्ग पर आक्रमण कर दे।
मधूलिका ने अरुण के प्रेम में आकर वह भूमि कौशल नरेश से मांग ली। लेकिन जब बाद में मधुलिका को अरुण के इरादों का पता चला तो मधुलिका के मन में अपने देश कौशल के प्रति देशभक्ति की भावना प्रबल हो उठी और उसने अरुण की योजना कौशल देश के सेनापति को बता दी।
#SPJ2
Learn more...
पुरुस्कार कहानी का सारांश
https://brainly.in/question/10353407
अरुण कहाँ का राजकुमार था?
https://brainly.in/question/36919843