Hindi, asked by chichochico7102, 10 months ago

मधुलिका ने मनचाहा पुरस्कार क्या मांगा और kyo?

Answers

Answered by krishnaprasadrajora
2

Answer:

Prandand manga

Explanation:

Kyunki वह राजकुमार अरुण से प्रेम करती थी.

Answered by vinod04jangid
0

Answer:

खेती की भूमि

Explanation:

मधुलिका ने मनचाहा पुरस्कार खेती की भूमि मांगा |

मधूलिका ने राजकुमार अरुण के प्रेम में ग्रस्तहोकर उसके षड्यंत्र में शामिल होना स्वीकार करलिया था। उसने अरुण के कहने पर महाराज से वहभूमि माँगी थी।`

पुरस्कार कहानी का सारांश -

पुरस्कार कहानी का केंद्रीय भाव - यह कहानी प्रेम और संघर्ष की कहानी है। इस कहानी की नायिका मधुलिका है। वह अरुण नामक युवक के प्रेम में आसक्त है। साथ ही जन्मभूमि के प्रति भी उसमें अपार भक्ति है। अरुण उसके राज्य पर आक्रमण करना चाहता है। पर मधुलिका कर्तव्य की बलिवेदी पर, अपने प्रेम का बलिदान कर देती है तथा आक्रमण के पूर्व कौशल नरेश को खबर देकर अपनी मातृभूमि की रक्षा करती है। वह पुरस्कार के रूप में, मृत्युदंड मांगती है।

FINAL ANSWER - खेती की भूमि

#SPJ3

Similar questions