Hindi, asked by mehfoozahmad8882, 8 months ago

मधुमक्खी के अलावा अन्य कौन से प्राणी पर्यावरण की रक्षा करते है ? सूची बनाएं।​

Answers

Answered by jannatbetu366
40

Explanation:

they are elephant, llamas ,birds,

rat, squirrel and beavers

Answered by bhatiamona
4

मधुमक्खी के अलावा अन्य कौन से प्राणी पर्यावरण की रक्षा करते है ? सूची बनाएं।​

मधुमक्खी के अलावा ऐसे अनेक प्राणी इन जो पर्यावरण की रक्षा करते हैं, उन प्राणियों की सूची इस प्रकार है

  • केंचुआ
  • चील
  • कौए
  • गिद्ध
  • भंवरे
  • तितली
  • ततैया
  • चींटी
  • कीट
  • मछली

यह सभी प्राणी पर्यावरण की रक्षा करने में यह सभी प्राणी पर्यावरण की रक्षा करने में अपनी-अपनी भूमिका निभाते हैं।

केंचुआ मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाता है, जिससे मिट्टी उपजाऊ बनती है और पर्यावरण के लिए लाभदायक होती है।चील, कौए, गिद्ध आदि मृत जीवों और अपशिष्ट पदार्थों का भक्षण कर लेते हैं, जिससे ऐसे पदार्थ पर्यावरण को हानि पहुंचाने से पहले ही खत्म हो जाते हैं।

तितलियां, भंवरे, बर्रैया आदि भी फूलों के परागणों को एक जगह से दूसरे स्थान पर फैलाने करने में सहायता करते हैं जिससे पौधों को जगह-जगह विकसित होने में मदद प्राप्त होती है।

जल में तरह-तरह की मछलियां जल के अंदर उपस्थित अपशिष्ट पदार्थों का भक्षण करके जल की शुद्धता को बनाए रखती है।

चीटियां और कई अन्य छोटे कीट अपने स्तर पर अपशिष्ट पदार्थों का विघटन करके उन्हे सरल पदार्थों में बदल देते हैं।

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/23392223

मधुमक्खी के छते के प्रकोष्ठ का आकार कैसा है​?

brainly.in/question/12939956

मधुमक्खी के छत्ते में पाई जाने वाली मक्खियों के नाम लिखिये।

Similar questions