Hindi, asked by rishabhjha4567, 8 months ago

मधुमक्खी के अलावा अन्य कौनसे प्राणी पर्यावरण की रक्षा करते है ? सूची बनाएं।​

Answers

Answered by Anonymous
0

मधुमक्खी के अलावा ऐसे कई प्राणी है जो पर्यावरण की रक्षा करते है ।

• मछलियां, केंचुएं, पक्षी , ये सभी प्राणी पर्यावरण की रक्षा में सहायक हैं।

• केंचुएं जिन्हें हम किसानों का मित्र भी कहते है, वे खेतों की मिट्टी को ऊपर, नीचे करके उसे उपजाऊ बनाते हैं। खेती की उर्वरता बढ़ाते हैं।

• तालाब में मछलियां छोटे छोटे सड़े गले पौधों का सेवन करती हैं।

• गाएं तथा बकरियां रास्ते से कूड़ा करकट , तथा सब्जियों के छिलकों का सेवन करके पर्यावरण को साफ - सुथरा रखने में सहायक हैं।

• कुत्ते, सूअर ये प्राणी विष्ठा का सेवन कर गंदगी को हटाते है।

Similar questions