Hindi, asked by smiley3003, 5 months ago

मधुर वाणी बोलने से क्या लाभ है? *
2 points
1)अहंकार मिटता है,तथा अलौकिक आनंद की प्राप्ति होती है।
2) सबसे मित्रता होती है।
3)सबसे अच्छी तरह बातें कर सकते हैं।

Answers

Answered by reddyspuspa
12

Answer:

option (1) is right answer.

Answered by komalsharmasharma199
0

Answer:

1)अहंकार मिटता है,तथा अलौकिक आनंद की प्राप्ति होती है।

2) सबसे मित्रता होती है।

3)सबसे अच्छी तरह बातें कर सकते हैं।

Explanation:

मधुर वाणी हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। छोटे से छोटे व बड़े से बड़े कार्य जो बड़े-बड़े सूरमा भी नहीं कर पाते, वे केवल वाणी के माधुर्य से संपन्न हो जाते हैं। मधुर वाणी का सबसे बड़ा उदाहरण कोयल और कौवा हैं।

मीठी वाणी बोलने से सुनने वाले के मन से क्रोध और घृणा की भावना सम्पात हो जाती हैं। इसके साथ ही हमारा अंतःकरण प्रसन्न होने लगता हैं प्रभावस्वरूप औरों को सुख और तन को शीतलता प्राप्त होती है।

मधुर वाणी बोलने से-

अहंकार मिटता है,तथा अलौकिक आनंद की प्राप्ति होती है।

सबसे मित्रता होती है।

सबसे अच्छी तरह बातें कर सकते हैं।

हमारी वाणी में मधुरता का जितना अधिक अंश होगा हम उतने ही दूसरों के प्रिय बन सकते हैं । हमारी बोली में माधुर्य के साथ – साथ शिष्टता भी होनी चाहिए । अगर हम मृदु वचन बोलेंगे तो इनका प्रभाव दूसरे व्यक्ति पर अच्छा पड़ेगा। मीठी वाणी जीवन के सौंदर्य को निखार देती है और व्यक्तित्व की अनेक कमियों को छिपा देती है ।

Similar questions