Hindi, asked by rudrakshtumsare74, 18 days ago

मधुर वाणी पर आधारित काव्य लेखन कीजिए

please fast​

Answers

Answered by ranjanaseema38
24

Explanation:

Essay On Madhur Vani In Hindi

Essay On Madhur Vani In Hindi

Get Best Short And Long Essay On Madhur Vani In Hindi Language Best Essay On sweetness.

मधुर वाणी अथवा मधुरता एक बड़ा शब्द हैं, जिसका प्रयोग विभिन्न अर्थों एवं जीवन के अनेक भागों में किया जाता हैं. यह ऐसा दिव्य गुण है मधुरता के गुण को धारण करने से जीवन में अद्भुत प्रभाव देखे जा सकते हैं. कई सारे जटिल काम और कई रहस्य व् मुश्किलें मधुर वाणी से हल हो जाती हैं. यह सभी को अचानक ही खोलकर रख देती हैं.

भारतीय संस्कृति में किसी कर्म की पूर्णता के लिए अपने इष्ट ईश्वर से प्रार्थना की जाती हैं. साथ ही उनसे यह आशीर्वाद भी लिया जाता हैं हे परम पिता परमेश्वर मेरे मुहं में मधु हो तथा सदैव मैं मधुर वाणी बोलू.

यह मधुर वाणी का ही प्रभाव होता हैं कि जहर से भरा काला नाग भी फन उठाकर दांच करने लगता हैं. हिरण भी मधुर वाणी संगीत से मोहित होकर अपनी आजादी का त्याग कर एक जगह खड़ा ही रहता हैं. बादलों की मधुर गर्जना सुन मोर पंख फैलाकर नृत्य करने लग जाता हैं, कोयल अपनी मधुर वाणी से कू कू का संगीत छेड़ने लगती हैं.

Answered by divyanjali714
0

Answer:

सुनो प्यारे प्राणी,

तुम्हे दी गयी है मधुर वाणी।

उसका उपयोग करके देखो,

मधुर वचन बोलकर देखो।

हो जायेगे सब राज़ी,

तुम जीत जाओगे बाज़ी।

मधुर वाणी,

सबके मन की रानी।

वह है एक तीर अमोघ,

मिटा देती है सबके दुख

दर्द और रोग।

मीठे बोल,

बड़े अनमोल,

उनका न है कोई मोल,

जितना चाहो उतना बाँटो, बाटने से कम नही होगा उनका तोल।

#SPJ3

Similar questions