'मधुर' विशेषण की उत्तमावस्था क्या होगी?
Answers
Answer:
विशेषणों की तीन अवस्थाएँ
विशेषणों की तीन अवस्थाएँ
१.मूलावस्था - इसमें विशेषणों का सामान्य प्रयोग होता है । यहाँ किसी के साथ तुलना नही की जाती ।
जैसे – राम एक वीर बालक है ।
सीता एक सुन्दर कन्या हैं ।
२.उत्तरावस्था - इसमें दो वस्तुओं या व्यक्तियों की तुलना करके एक की न्युनता अथवा अधिकता बतलाई जाती हैं ।
जैसे - राम श्याम से अधिक वीर है ।
सीता गीता से सुन्दर है ।
३.उत्तमावस्था - इसमें दो से अधिक वस्तुओं या व्यक्तियों की तुलना की जाती हैं । उनमें एक की दूसरी सब वस्तुओं या व्यक्तियों से न्युनता या अधिकता बतलाई जाती हैं ।
जैसे - राम सबसे वीर हैं ।
सीता कक्षा में सुन्दरतम हैं ।
मूलावस्था उत्तरावस्था उत्तमावस्था
सुन्दर सुन्दरतर सुन्दरतम
अधिक अधिकतर अधिकतम
उच्च उच्चतर उच्चतम
कठोर कठोरतर कठोरतम
तीव्र तीव्रतर तीव्रतम
लघु लघुतर लघुतम
महान महानतर महानतम
मूलावस्था उत्तरावस्था उत्तमावस्था
कोमल कोमलतर कोमलतम
श्रेष्ठ श्रेष्ठतर श्रेष्ठतम
न्यून न्यूनतर न्यूनतम
चतुर चतुरतर चतुरतम
प्रिय प्रियतर प्रियतम
मधुर मधुरतर मधुरतम
Explanation:
hope it help you
please mark as brainliest
Answer:
kya sundartam ki jagha adhik sundar aur sundarer ki jagha sab se sundar nhi hona chahiye please check kijye