मधुर वचन है औषधि कटुक वचन है तीर
Answers
Answer:मधुर वचन है औषधि वाकई में जीवन में मधुर वचन औषधि के समान होते हैं जिस तरह से अगर हम बीमार हैं और हमें कोई औषधि दी जाए तो हमारे स्वस्थ होने के बहुत ज्यादा चांस होते हैं उसी प्रकार अगर आपको कोई प्रॉब्लम है और आप उस परेशानी को खत्म करना चाहते हैं तो आपके मधुर वचन आपको उस परेशानी से दूर करने में बहुत ही मददगार साबित हो सकते हैं.हो सकता है की आपके मधुर वचन सुनकर कोई आपकी हेल्प के लिए आ जाए.मधुर वचन हमारे जीवन के हर एक क्षेत्र में हमारी मदद कर सकते हैं.
आज के जमाने में लोग कटु वचन बोलते हैं जिससे हमारे मित्र हमारे शत्रु बन सकते हैं.हमारे रिश्तेदार भी हमारे दुश्मन बन सकते हैं क्योंकि कटु वचन एक ऐसे जहर के समान होते हैं जो भले ही पिया ना जाए लेकिन वह असर जहर से भी तेजी से करता है.हमारे देश में हमें अगर आगे बढ़ना है तो हमें मधुर वचन बोलने की आदत डालनी चाहिए.हम अपने मधुर बचनो के द्वारा बड़ी से बड़ी परेशानी से निकल सकते हैं और दुनिया में बहुत आगे बढ़ सकते हैं.
हम आज जो भी करते हो या जो भी हो.हम बिजनेस करते हो या जॉब या कोई नेता हमारे मधुर वचन औषधि के समान होते हैं.मधुर वचन अगर आप बोलते हैं तो आप वाकई में जिंदगी में बहुत आगे बढ़ सकते हैं.आप किसी भी कामयाब इंसान को देख लीजिए चाहे वो इंसान कोई बिजनेस मैन हो जो सफल हो उसमें सबसे बड़ी खूबी यही होती है कि वह मधुर वचन बोलता है उसके मधुर वचन सुनकर लोग प्रभावित होते हैं और इसी कारण आज वो जिंदगी में बहुत आगे होता है और एक सफल बिजनेसमैन बनता है.
हम किसी भी एक अच्छी नौकरी करने वाले को देखे तो वह भी बहुत मधुर वाणी बोलता है जिस वजह से उसके under में या उसके नीचे काम कर रहे कर्मचारी उनसे प्रभावित होते हैं और वह अपनी नौकरी में तरक्की कर पाता है क्योंकि मधुर वचन जिंदगी में आगे बढाने के लिए काफी होते हैं.
Explanation: