Hindi, asked by sahilnishad66, 5 months ago

मधुर वचन है औषधि। •पंक्ति का अर्थ •मधुर वचन के लाभ •महत्व (अनुच्छेद लिखिए ) ​

Answers

Answered by SachinGupta01
61

मधुर वचन है औषधि कटुक वचन है तीर। अर्थात मीठी वाणी दवा के समान होती है और कड़वी बात तीर की तरह चुभ जाती है। आज के जमाने में लोग कटु वचन बोलते हैं जिससे हमारे मित्र हमारे शत्रु बन सकते हैं, हमारे रिश्तेदार भी हमारे दुश्मन बन सकते हैं क्योंकि कटु वचन एक ऐसे जहर के समान है जो भले पिया ना जा सके लेकिन वह शहर से भी तेज करते हैं अगर हमें अपने देश में आगे बढ़ना है तो ऐसे मधुर वचन बोलने की आदत डालनी चाहिएl हमारी वाणी ऐसी होनी चाहिए जो दूसरे का मन हर्ले और सुनने वाला शीतलता प्रदान करेंl अगर हमारे वचन आते हैं तो फिर हमारे शत्रु भी हमारे मित्र बन जाते हैंl हम अपने मधुर वचनों के द्वारा बड़ी से बड़ी परेशानी से निकल सकते हैंl अगर हमें अपने संदेश दूसरों तक पहुंचाना है तो कटु वाणी का त्याग करना होगा और मधुर वचनों का प्रयोग करना होगाl अगर हमें कहीं भी नौकरी के लिए जाना है तो हमारी वाणी अच्छी होनी चाहिए क्योंकि अच्छे वचन वाले लोग सभी का मन मोह लेते हैंl कबीर जी ने ठीक ही कहा है ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोय औरन को शीतल करे आपहु शीतल होय अर्थात हमें ऐसा मधुर वाणी बोलने चाहिए जिससे दूसरों को शीतलता का अनुभव हो और साथी हमारा मन भी प्रसंग हो उठेl अंत मनीष को ठोकर ना खाने के लिए, जीवन में सफल होने के लिए और दूसरों का मन मोह लेने के लिए मिठा बोलना चाहिएl

Answered by richajain27032005
12

May be it will be helpful for you

Attachments:
Similar questions