Hindi, asked by sp6871691, 3 months ago

मधुर वचन की तुलना किससे की गई है?​

Answers

Answered by LovelysHeart
24

{\tt  { {\underline{\underline{\huge{ AɴSᴡEʀ:}}}}}}

एसी वाणी बोलिए मन का आपा खोए। 2। मधुर वचन है औषधी कुटिल वचन है तीर।

Answered by franktheruler
0

मधुर वचन की तुलना औषधि से की गई है

  • मधुर वचन को औषधि कहा गया गई तथा कटु वचन को तीर की संज्ञा दी गई है। कटु वचन तीर की तरह चुभते है व मधुर वचन ठंडक पहुंचाते है।
  • मधुर वचन अथवा मीठे बोल केवल सुनने वाले को ही नहीं अपितु बोलने वाले को भी शांति प्रदान करते है। सुख देते है।
  • मीठे वचन बोलने से बोलने वाले का अहंकार नष्ट हो जाता है, उसका मन निर्मल हो जाता है।
  • मीठे वचन बोलने वाले की समाज में इज्जत होती है , उसका यश बढ़ता है।
  • गोस्वामी तुलसीदास जी मधुर वचनों के बारे में कहते है कि मीठे वचन ठंडे पानी का काम करते है , जिस प्रकार उफनते हुए दूध पर ठंडे पानी के छीटें डालने से दूध नीचे बैठ जाता है , उसी प्रकार मीठे वचन गुस्से को शांत कर देते है।

#SPJ2

Similar questions