Hindi, asked by chaturvedivirat9574, 5 hours ago

मधुऋतु कविता की आस्वादन - टिप्पणी लिखें ।​

Answers

Answered by bhatiamona
34

मधुऋतु कविता की आस्वादन - टिप्पणी लिखें ।​

मधुऋतु कविता  कवि जयशंकर प्रसाद द्वारा लिखी गई है | कविता में कवि ने वसंत (मधुऋतु) आने पर प्रकृति में कई प्रकार के परिवर्तन होने का वर्णन किया है |

जब वसंत ऋतु आती है तब सब कुछ नया होता | हर चीज़ सुन्दर लगती है , वसंत साल का सबसे सुन्दर मौसम होता है| वसंत तो एक शुरुआत होती है , वसंत में आगे चल फूल , फल बनते है| इसलिए वसंत बार-बार कह रहा है की अभी उसका अंत नहीं होगा |

वसंत ऋतु आने वाले परिवर्तनों को दिखाती है | परिवर्तन हम सभी के जीवन के लिए बहुत जरूरी है | परिवर्तन के साथ अच्छी बातों को सीखना और अपनाना बहुत जरूरी है |

हमें वसंत ऋतु से सीखना चाहिए , हमें किसी के जीवन में कोई बाधा नहीं डालनी चाहिए | प्रकृति के बदलाव से सीख लेनी चाहिए |

Similar questions