Hindi, asked by sejalnaik2002, 11 hours ago

मधुशाला’ में कवि पथिक से क्या कहता है? (२) ६. जमुना के चारित्रिक गुणों का उल्लेख कीजिए। (२)​

Answers

Answered by bbgcboy82
0

Answer:

please write in english language

Answered by qwstoke
0

"मधुशाला " में कवि पथिक से कहता है कि वह जीवन के पथ में सही राह पर चले

  • मधुशाला सुप्रसिद्ध कवि व लेखक हरिवंश राय बच्चन का अनुपम काव्य संग्रह है जिसमें 135

रूबाइयां हैं, मधुशाला बीसवीं सदी के आरंभ

का काव्य संग्रह है जिसमें सूफीवाद है।

  • कवि हरिवंश राय बच्चन कविता में पथिक के माध्यम से हमें संदेश देते है कि हमें एक पथिक की तरह सतत चलते रहना चाहिए तथा जीवन यात्रा के लिए सही रास्ते का चयन करना चाहिए।
  • कवि कहते है कि हे पथिक तू अपने मन में यह प्रण ले कि तू आने वाले कल की कठिनाइयों से घबराएगा नहीं।
  • तेरी राह में बहुत मुश्किलें आएंगी, यह बात तू समझकर चल, उन सभी कठिनाइयों की परवाह न करने तुझे आगे बढ़ना है।
Similar questions