Social Sciences, asked by 6789011a, 2 months ago

३) १९९८ मध्ये अमेरिकेने भारतावर निर्बध लादले.​

Answers

Answered by sherakipuja
0

Answer:

अमेरिका में एक निवर्तमान भारतीय राजदूत ने कहा कि 1998 के परमाणु परीक्षणों के बाद से अमेरिका के साथ भारत के संबंधों में बहुत बदलाव हुए हैं और द्विपक्षीय संबंध अब बहुत अच्छे हैं।अमेरिका में नवंबर 2016 से भारत के राजदूत नवतेज सिंह सरना अपने 38 साल के कॅरियर के बाद इस महीने के आखिर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।सितंबर 1998 से जून 2002 के बीच अमेरिका में अपने पिछले कार्यकाल में भी सरना ने वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास में सेवाएं दी थीं। उस दौरान भारत पर परमाणु परीक्षणों के बाद अमेरिकी प्रतिबंध लगाये गये थे।पिछले 20 साल में भारत-अमेरिका संबंधों में उतार-चढ़ाव के बारे में पूछे जाने पर सरना ने कहा ‘‘अगर मैं कहूं तो यह दिन-रात की तरह हैं।’’उन्होंने कहा कि परमाणु परीक्षणों के बाद देश पर प्रतिबंध लगाये गये, लेकिन अर्थव्यवस्था के तौर पर भारत की क्षमता को लेकर नयी समझ भी पैदा हुई। आईटी के क्षेत्र में खासकर वाई2के के दौरान भारत की क्षमताओं को लेकर नयी समझ सामने आई।

undefined

Similar questions